एक नयी पहल
***************
DAV कपिल देव पब्लिक स्कूल, रांची में साइकोग्राफिक सोसाइटी काउंसलिंग क्लब की अप्रैल में स्थापना और आज से साप्ताहिक काउंसलिंग का शुभारम्भ। प्रत्येक शुक्रवार ग्रुप एवं इंडिविजुअल काउंसलिंग !! std ९- std १२ के विद्यार्थियों के लिए
मेरी एक स्पष्ट मत है काउंसलिंग एक रेगुलर प्रोसेस है और इसका फायदा तब होता है जब विद्यार्थी counsellor पर विश्वास करता है और करियर तथा तनाव से सम्बंधित छोटी छोटी बातों को भी शेयर करता है. और इस विश्वास को बनने में समय लगता है. एक बार विश्वास स्थापित हो जाता है समस्या परेशान तो कुछ देर करती है पर जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं करती है।
सप्ताहहिक काउंसलिंग का प्रारूप अभी इस प्रकार है
दिन : हर शुक्रवार
समय : दो घंटा
आधा घंटा : किसी एक क्लास में ग्रुप काउंसलिंग
डेढ़ घंटा : व्यक्तिगत परामर्श के लिए
काउंसलिंग का आधार : होलिस्टिक काउंसलिंग
जहाँ व्यक्तिगत जानकारी, पारिवारिक जानकारी , अकादमिक परफॉरमेंस , टीचर्स फीडबैक , CCE , का रिकॉर्ड क्लब करेगा और उन्हें करियर काउंसलिंग तथा साइकोलॉजिकल काउंसलिंग उनके आवस्यकता के अनुसार करेगी
काउंसलिंग की जिम्मेदारी :
करियर काउंसलिंग :
विकास कुमार फॉर बॉयज एंड गर्ल्स
साइकोलॉजिकल काउंसलिंग :
विकास कुमार फॉर बॉयज़
अंजू एंड मधुमिता फॉर गर्ल्स
Vikas Kuamr counselling students of DAV Kapildeo |
World Mental Health day observed in DAV Kapildeo |
Mr M K Sinha, Principal-DAV Kapildeo addresing the students |
No comments:
Post a Comment