Wednesday, February 5, 2014

20 वर्षीया जयपुर की नारायणी को मिला 45 लाख का पैकेज


PROUD: 20 वर्षीया जयपुर की नारायणी को मिला 45 लाख का पैकेज





















जयपुर. जयपुर के संभागीय आयुक्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मधुकर गुप्ता व एवं कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव किरण सोनी गुप्ता की पुत्री नारायणी गुप्ता को अमेरिका में 45 लाख रुपए का पैकेज मिला है। अमेरिका के वेलेस्ली कॉलेज में पढ़ रही 20 वर्षीया नारायणी गुप्ता को अमेरिका के प्रमुख बैंक मैरिललिंच ने इंटर्नशिप करने एवं एक वर्ष बाद ग्रेज्युएशन पूर्ण होने पर 45 लाख रु. प्रतिवर्ष के पैकेज पर इन्वेस्टमेन्ट बैकिंग डिविजन में एनालिस्ट के पद पर नौकरी का ऑफर दिया है। 
नारायणी इस समय वेलेस्ली कॉलेज में अर्थशास्त्र, गणित एवं चीनी भाषा के साथ स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है। कॉलेज में हुए कैम्पस इंटरव्यू में नारायणी का चयन किया गया एवं इंर्टनशिप करने व डिग्री पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद का नियुक्ति पत्र दिया। उन्हें 70 हजार डालर (लगभग 45 लाख रु.) प्रतिवर्ष का प्रारंभिक पैकेज ऑफर दिया गया है।  स्थानीय एसएमएस स्कूल की टॉपर रही नारायणी ने सीबीएसई में राज्य स्तर पर चौथा स्थान अर्जित किया था। बंगलौर विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में उल्लेखनीय स्थान अर्जित किया था।

No comments:

Post a Comment