Friday, January 16, 2015

Role of Board Exam in JEE Main- JEE Advanced : Importance of Top 20 Percentile Cut off for IIT and All India Rank for NIT- CFTI

Top 20 Percentile in Different Board exam for JEE-Advanced / IIT

नयी मूल्यांकन पद्धति में बोर्ड परीक्षा का महत्व न केवल अच्छे विद्यार्थी होने का मानदंड रहा है अपितु JEE -Main एवं JEE -Advanced में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है 

IIT में दाखिला की पहली सीढ़ी है JEE -Main. JEE-Main में अच्छा करने की बेसिक requirment बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाना है. 2014 में JEE-Main के परीक्षार्थियों एवं सफलता का संक्षिप्त विवरण 

Total Appeared in JEE-Main1356805
Total Declared elligible to Appear in JEE- Advanced 154032
 Gen: 75859
 OBC:40659
 SC:22975
 ST:11143
 Pwd(All Category)3396
Total Registered in JEE-Advanced 126995
Total Qualified in JEE-Advanced 27152
 

इसमे  १५४०३२  विद्यार्थियों को   JEE -Advanced  में appear करने का मौका, इस योग्यता का निर्धारण बोर्ड एग्जाम में टॉप २० परसेंटाइल के आधार पर किया गया. २०१५ में  JEE- Main के कट ऑफ के अलावा  20 परसेंटाइल में आना  या   न्यूनतम ७५ % लाना Advanced  में appear करने के लिए योग्यता है 

Cut Off Marks at 20 Percentile of Successful Candidates from Various Boards for the Year 2014

 GenOBCSCSTPwdTotal
CBSE416410370366366500
Council for Indian  School Certificate Examinations425410404362362500
Jharkhand Academic Council285288274277274500
Bihar Intermediate Education Council304300289292292500

 
​​
NIT  प्राप्त करने के लिए JEE-Advanced के score का कोई महत्व नहीं है. यह   JEE -Main के आल इंडिया रैंकिंग पर  निर्भर करता  है और  आल इंडिया रैंकिंग निर्भर करता है  JEE-Main के स्कोर पर और बोर्ड परीक्षा के अंक पर.  आल इंडिया रैंकिंग के लिए ६० प्रतिशत अंक JEE-Main का जोड़ा गया और ४० प्रतिशत बोर्ड परीक्षा का. पुराने पैटर्न पर कई विद्यार्थी सिर्फ JEE-Main में अच्छा रैंक ला कर टॉप NIT में दाखिला ले लेते थे पर अब बिना बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक के ये संभव नहीं है. जनरल केटेगरी के विद्यार्थियों को टॉप NIT के अच्छे ब्रांच के लिए JEE-Main आल इंडिया रैंक  २५०००-35000 आवश्यक है  और टॉप मोस्ट ब्रांच के लिए आल इंडिया रैंक ५००- ५०००।  टॉप मोस्ट  NIT उन्ही विद्यार्थियों को  मिलता है जो टॉप IIT जाने की योग्यता रखते हैं.

JEE-Main 201४ का कट ऑफ 

JEE Main 2014 Cutoff:
Cut-off score for appearing in  JEE (Advanced) – 2014 for following categories*–
Category
Cut-off Score
Common Merit List (CML)
115
Other Backward Class (OBC - NCL)
74
Scheduled Caste (SC)
53
Scheduled Tribe (ST)
47


२०१३ में  बोर्ड एग्जाम के अंक का आल इंडिया रैंक पर क्या असर करता है उसका एक संक्षिप्त विवरण 

Paper-1
Board %JEE Main 2013 AIR
Total (PCM)
360
 25895.66793
25889.81425
   
19495.46498
19485.830166
   
19895.45986
19887.421983
   
15894.816352
15885.4 52914
   
11590.870383
11575.2143104
11493.248089
 


​ 
​ 
विद्यार्थियों के लिए परामर्श :

१. बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक के लिए हर संभव प्रयास करें।
२. बोर्ड मॉक टेस्ट एवं रिवीजन स्ट्रेटेजी को अपने अनुसार बनायें न की दोस्तों के स्ट्रेटेजी के अनुसार .
२.  सभी विषयों पर सामान ध्यान दें 
३. IIT potential स्टूडेंट्स टेस्ट सीरीज को गंभीरता से लें 

​अभिवावकों के लिए परामर्श :

१.  पढाई के तरीके पर नजर रखें पर उन्हें इस समय अपनी रणनीति के साथ पढ़ने दें 

२.  अगर बच्चा स्कूल के टेस्ट  या आल इंडिया टेस्ट सीरीज सीरीज को  उतनी गंभीरता  से नहीं ले रहा है तो यह चिंतन  विषय है इस पर खुल कर  चर्चा करें और रेमेडियल एक्शन लें।  

३.  बोर्ड परीक्षा तक प्रतिदिन बच्चों से संवाद कायम रखें और उत्साहवर्धन करें। 


No comments:

Post a Comment