Tuesday, June 28, 2016

Choice Filling is Most important Key in JOSAA Seat Allotment Counselling 2016-2017,Freeze-Float-Slide is the Key




 जोसा कॉउंसलिंग में चॉइस फिलिंग है सबसे अहम कड़ी 
2015 में राउंड 1 के बाद आई आई टी में 55 %,एन आई टी में 56 % एवं ट्रिपल आई टी में 81 प्रतिशत विद्यार्थियों ने फ्लोट ऑप्शन लिया 

IIT Seat Infopedia 2016
Open
Total Seats
Indian Institute of Technology Bhubaneswar
127
260
Indian Institute of Technology Bombay
442
903
Indian Institute of Technology Mandi
74
150
Indian Institute of Technology Delhi
419
851
Indian Institute of Technology Indore
127
260
Indian Institute of Technology Kharagpur
657
1341
Indian Institute of Technology Hyderabad
118
240
Indian Institute of Technology Jodhpur
59
120
Indian Institute of Technology Kanpur
411
827
Indian Institute of Technology Madras
410
838
Indian Institute of Technology Gandhinagar
87
180
Indian Institute of Technology Patna
98
200
Indian Institute of Technology Roorkee
474
970
Indian School of Mines Dhanbad
448
912
Indian Institute of Technology Ropar
76
155
Indian Institute of Technology (BHU) Varanasi
533
1090
Indian Institute of Technology Guwahati
302
615
Indian Institute of Technology Bhilai
59
120
Indian Institute of Technology Goa
45
90
Indian Institute of Technology Palakkad
60
123
Indian Institute of Technology Tirupati
58
120
Indian Institute of Technology Jammu
44
90
Indian Institute of Technology Dharwad
59
120
Total
5187
10575

2015 से आई आई टी -एन आई टी -ट्रिपल आई टी -बी आई टी मेसरा की जॉइंट कॉउंसलिंग विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा राहत भरा अवसर  ले कर आया वहीं सही चॉइस फिलिंग एक चुनौती  ले पर आया।  हर राउंड के बाद फ्रीज -फ्लोट एवं -slide का ऑप्शन भी देना था। 
इस बार आई आई टी में 569  सीटों की वृद्धि हुई है .420 सीट नए आई आई टी में  मे  जोड़े गए अन्य वृद्धि पुराने में 

इसलिए सही चॉइस फिलिंग  विद्यार्थी को अपने रैंक के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ आई आई टी  अन्य संस्थान एवं ब्रांच दिला सकती हैदिला सकती है

2015 में आई आई टी के लिये 3 राउंड सीट अलॉटमेंट कौंसेलिंग हुई वहीं एन आई आई टी के लिए 4 राउंड एवं फिर स्पेशल राउंड हुआ था 

कहां गए टॉपर्स :

टॉप 100 रैंक वालों में : 61 बॉम्बे , 30 दिल्ली ,3 कानपुर एवं 1 मद्रास गए 

टॉप 500 रैंक वालों में : 142 बॉम्बे, 110 दिल्ली , 74 कानपुर , 51 खरगपुर , 48 मद्रास , 22 रूरकी 

टॉप 1000 रैंक वालों में : 223 बॉम्बे , 168 दिल्ली , 147 कानपुर ,101 खरगपुर, 88 मद्रास , 46 रूरकी , 43 गुवाहाटी , 38 बी एच यू 

टॉप 2000 में : 365 बॉम्बे , 285 दिल्ली , 220 खरगपुर , 220 कानपुर , 189 मद्रास , 171 रूरकी , 121 गुवाहाटी , 67 बी एच यू , हैदराबाद 27 ,  इंदौर 15 , रोपर 11 , धनबाद -1 , गांधीनगर -1 , मंडी -1 

टॉप 5000 में : 443 बॉम्बे , 493 खरगपुर , 419 दिल्ली , 403 कानपुर ,404 रूरकी , 374 मद्रास , 304 बी एच यू , 280 गुआहाटी , 122 धनबाद , 103  हैदराबाद , 59 रोपर , 58 भुवनेश्वर , 57 इंदौर , 41 जोधपुर , 45 ,गांधीनगर ,37 पटना , 40 मंडी 


क्या थी चॉइस फिलिंग एवं सीट अलॉटमेंट कॉउंसलिंग के बाद स्थिति
राउंड 1 के बाद सीट अलॉटमेंट की स्थिति :

आई आई टी : 10006 सीट अलॉट की गई 9398 सीट एक्सेप्ट की गई , 608  सीट खाली
एन आई टी :  17808 सीट अलॉट की गई, 13470 सीट एक्सेप्ट की गई , 4338 सीट खाली

ट्रिपल आई टी - 2228 सीट अलॉट की गई, 1402 सीट एक्सेप्ट की गई  , 826 सीट खाली

अन्य जी एफ़ टी आई : 3920 सीट अलॉट की गई, 2292 सीट एक्सेप्ट की गई , 1628 सीट खाली


FREEZE:  Happy With Branch and the Brand
FLOAT:    Neither Happy with Branch nor with Brand... move up as per choice
Slide:        Happy with the brand but not with the branch.move up within college 
फर्स्ट राउंड के बाद ये निर्णय विद्यार्थियों का था


Float
Slide
Freeze
Total
IIT
5162
1404
2832
9338
NIT
7665
2439
3376
13470
IITs
1140
59
203
1402
Other GFTIs
1667
193
432
2292

2015 में राउंड 1 के बाद आई आई टी में 55 %,एन आई टी में 56 % एवं ट्रिपल आई टी में 81 प्रतिशत विद्यार्थियों ने फ्लोट ऑप्शन लिया 

राउंड 2  के बाद सीट अलॉटमेंट की स्थिति 

आई आई टी : 9876  सीटें  एक्सेप्ट की गई , फ्रेश अलॉटमेंट 382 , 130 सीट खाली 
एन आई टी : 15903  सीटें एक्सेप्ट की गई, फ्रेश अलॉटमेंट 3883 , 1841 सीट खाली 
ट्रिपल आई टी- 1721 सीट  एक्सेप्ट की गई.906 फ्रेश अलॉटमेंट, 507 सीट खाली 

अन्य जी एफ़ टी आई- 2663 सीट  एक्सेप्ट की गई, फ्रेश अलॉटमेंट 2165 , 1257 सीट खाली 
राउंड 3   के बाद सीट अलॉटमेंट की स्थिति 

आई आई टी- 50 सीट खाली ,एन आई टी : 1153 सीट खाली 
ट्रिपल आई टी : 318 सीट खाली ,अन्य जी एफ़ टी आई- 1156 सीट खाली 

आई आई टी की प्रक्रिया तीन राउंड तक चली और अन्य की 4 राउंड तक 
4 राउंड तक की कॉउंसलिंग के बाद प्रक्रिया बंद कर दी गई लेकिन फिर कई विद्यार्थियों ने जब संस्थान में रिपोर्ट नहीं किया तब  स्पेशल राउंड   के तहत 5550 सीटों के लिए प्रक्रिया चली 
एन आई टी में कुल 2873 सीट के लिए दाखिला की प्रक्रिया चली सुझाव 













सुझाव
1. जोसा business rule जारी करती है जिसे ध्यान से पढ़ें एवं समझें 
2. चॉइस फिलिंग का सीक्वेंस अत्यन्त सावधानी से भरें 
3. हर राउंड के बाद freeze , float एवं slide का सही निर्णय तथ्य के आधार पर करें 
4. ओपनिंग एवं क्लोसिंग रैंक की सही समझ रखें 
5. ब्रांच एवं ब्रांड में संतुलन साधें 



No comments:

Post a Comment