Thursday, July 16, 2015

KVPY 2015 to be held on 1st November

KVPY 2015_Exam Notification_Counselling &Guidance in Ranchi by Vikas Kumar:95707-95071


Career Counselling in Ranchi@KVPY by Vikas Kumar: Call: 95707-95071

    (Psychographic Society: Top Destination in Ranchi and Jharkhand for Students and Parent of Std VIII-XII)
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना KVPY-2015:  1 नवंबर को 

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग विद्यार्थियों को रिसर्च एवं  बेसिक साइंस में करियर को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष KVPY का आयोजन करती है जिसमे देश के सर्वश्रेठ विद्यार्थियों का ही चयन होता है
*******************************************************************************************
KVPY 2015 Aptitude Test : 1 नवम्बर -2015

आवेदन की तिथि :      12 जुलाई से 30 अगस्त 

 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : ३० अगस्त 

 एडमिट कार्ड डाउनलोड :   १० अक्टूबर 


******************************************************************************************
कौन आवेदन कर सकता है :
SA केटेगरी के लिए कक्षा 11 के छात्र 

SX केटेगरी के लिए : कक्षा 12  के छात्र

SB केटेगरी के लिए : बेसिक साइंस Physics/Chemistry/Mathematics & Biology के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी 


आवेदन शुल्क :

जनरल / बी सी : rs 1055  
एस सी/एस टी : पी डी : Rs 528 

योग्यता :
SA
केटेगरी के लिए : कक्षा १० वी में मैथ्स एवं साइंस में ८० प्रतिशत (७० प्रतिशत SC/ST/PWD)

SX
केटेगरी के लिए : कक्षा १० वी में मैथ्स एवं साइंस में ८० प्रतिशत (७० प्रतिशत SC/ST/PWD) एवं बारहवीं में ६० प्रतिशत(५०% SC /ST/Pwd

SB
केटेगरी के लिए : बारहवीं में ६० प्रतिशत(५०% SC /ST/Pwd 

चयन प्रक्रिया : स्तर पर चयन होता है।  स्टेज में Aptitude Test एवं स्टेज में इंटरव्यू। मेरिट लिस्ट में ७५ % Aptitude Test से और २५ % इंटरव्यू का लिया जाता है 

KVPY  Aptitude टेस्ट २०१४  का कट ऑफ इंटरव्यू के लिए

  • Stream SA
SA General:  43 %
SA - SC/ST - 32 %
SA - PWD (Person with disability) – 32 %
  • Stream SB
SB General:  50 % 
SB - SC/ST -34 %
SB - PWD (Person with disability) – 34 %
  • Stream SX
  • SX General- 54 % 
    SX - SC/ST - 40 %
    SX - PWD (Person with disability) – 40 % 
 २०१४  का कट ऑफ फ़ेलोशिप के लिए  :   (७५ % ऑप्टीटुडे टेस्ट से + २५ % इंटरव्यू से )                Stream SA-
·    SA General: 51 % 
SA SC/ST -
४० %
SA PWD(Person with disability) – 40 %
·  Stream SB
SB General - ५५ %
SB SC/S
T - ४० %
SB PWD(Person with disability) – 27 marks out of 100



·  Stream SX-
SX General :४०  %
SX SC/ST -
४०  %
SX PWD (Person with disability) –  
३५

छात्रवृति :

BASIC SCIENCES
Monthly Fellowship
Annual Contingency Grant
SA/SX/SB  - during 1st to 3rd years of B.Sc./B.S./B.Stat./B.Math. / Integrated M.Sc. /M.S.
Rs. 5000
Rs. 20000



SA/SX/SB  - during  M. Sc. / 4th to 5th  years of Integrated M.Sc. /M.S./M.Math./M.Stat.
Rs. 7000
Rs. 28000

समर प्रोग्राम : KVPY के स्कॉलर को IISER कलकत्ता , पुणे , मोहाली , भोपाल , और त्रिवेंद्रम मे  for एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण मिलता है 

विशेष सुविधा : KVPY के स्कॉलर को विशेष I -Card मिलता है जिससे वे देश के प्रमुख संस्थानों के प्रयोगशाला में जा सकते हैं  

एडमिशन प्रावधान : IISER में न्यूनतम  २५ % सीट  KVPY के स्कॉलर को मिलता है
  

किन्हे आवेदन जरूर करना चाहिए :ग्यारहवीं एवं बारहवीं के प्रत्येक छात्र को जो IIT एवं NIT को अपना लक्ष्य बनाये हैं एवं  रिसर्च में रूचि रखते हों.अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष के विद्यार्थी जो रिसर्च में करियर बनाना चाहते हैं

टेस्ट सेंटर :  

  • ऑनलाइन टेस्ट निम्न शहरों में होगा (२० शहर)

    बैंगलोर ,भोपाल , भुवनेश्वर , चंडीगढ़ , चेन्नई , देहरादून , दिल्ली , हैदराबाद , जयपुर , जमशेदपुर , कोच्ची,कोलकत्ता,लखनऊ , मुंबई , नागपुर , पुणे , वड़ोदरा ,वाराणसी , विजयवाड़ा , विशाखापट्टनम  

  • हार्ड कॉपी version टेस्ट   निम्न शहरों में होगा (१७ शहर)

    अगरतला ,आगरा , अलाहाबाद , अम्बाला , औरंगाबाद , भावनगर , गुवाहाटी , हुबली ,जम्मू , जोधपुर , मदुरै , मंगलौर , पटना , रायपुर , सलेम , सिल्लीगुड़ी , त्रिवेन्द्रम 

वेबसाइट:
 http://www.kvpy.iisc.ernet.in/  
 इस वेबसाइट पर  KVPY का मॉक टेस्ट उपलब्ध है। मॉक टेस्ट अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों में उपलब्ध है 

- मेल  : application@kvpy.iisc.ernet.in 

फ़ोन : (080) 22932975 / 76, 23601008, 22933536



1 comment:

  1. Very nice blog.Here you can visit for
    Instant Career Answers- Live call from career experts
    www.careerguide.com

    ReplyDelete