Sunday, April 12, 2015

Role, Need and Importance of Career Counsellor

करियर काउन्सलिंग :
किसके लिए :

मेधावी छात्र के लिए जिनके पास अनगिनत ऑप्शन होते है. उनमे से श्रेष्ठतम के चुनाव के लिए तथा मनवांछित ऑप्शन मिलने की स्थिति मई सटीक विकल्प जानने के लिए और तनाव एवं एंग्जायटी से बचने के लिए. टॉपर्स भी करियर स्ट्रेस से ग्रसित रहते हैं   
सामान्य छात्र के लिए जिनके पास ऑप्शन बहुत होते हैं पर अपनी क्षमता अनुसार सही निर्णय नहीं ले पाते हैं. उनके लिए विभिन्न विकल्पों की तथ्यपरक जानकारी एवं विभिन्न aptitude टेस्ट के माध्यम से मूल्यांकन कर मार्गदर्शन 
कमजोर छात्र के लिए जिनके पास चुनने का अवसर नहीं होता है और जो उन्हें समझाया जाता है उसी पर चलने लगते हैं और फिर  कुछ समय बाद पुनः भ्रमित हो जाते हैं 

. अभिवावकों के लिए : बदलते परिवेश में अभिवावकों के लिए भी जरुरी है तभी वे अपने बच्चे के अपेक्षा ,आकांक्षा एवं सम्भावना के आधार पर सही निर्णय ले पाएंगे 

विभिन्न कक्षा में इसकी महत्ता 

१० वीं कक्षा के लिए :

. स्ट्रीम के चुनाव सम्बन्ध में जानकारी एवं दिशा देने के लिए 
. goal setting के लिए 
. करियर apitude टेस्ट , IQ टेस्ट एवं अन्य साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए  
. अपने aptitude, अकादमिक लेवल एवं मार्किट पोटेंशियल के आधार पर सही जानकारी देने के लिए 
. कॉम्पिटिटिव परीक्षा की बेसिक जानकारी देने के लिए 

११वी कक्षा के लिए :

. goal setting एवं goal analysing के लिए 
. करियर confusion एवं करियर प्रेशर से निजात पाने के लिए 
. हताशा-निराशा- एवं दिशाहीनता से बचने के लिए
. एग्जाम इनफार्मेशन एवं गाइडेंस के लिए 
.   भावनात्मक तनाव के करियर पर प्रभाव को दूर करने लिए 


१२ वीं कक्षा  लिए 

. Goal सेटिंग एवं goal  resetting  के लिए 
. करियर ट्रेंड इनफार्मेशन के लिए 
. सीट इनफार्मेशन के लिए 
. कट ऑफ इनफार्मेशन के लिए
. ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंक इनफार्मेशन के लिए 
. प्लेसमेंट इनफार्मेशन एंड गाइडेंस के लिए 
. मार्क्स एंड रैंक काउंसलिंग के लिए 
. alternate ऑप्शन की जानकारी देने के लिए 
. इंजीनियरिंग/मेडिकल/कॉमर्स aptitude टेस्ट करने के  लिए एवं एवं उसके आधार पर सही विकल्प सुझाने  के लिए 
१०. अभिवावकों की अपेक्षा, विद्यार्थी के परफॉरमेंस एवं मार्किट में उपलब्ध सर्वश्रेस्थ ऑप्शन के लिए सेतु का काम करना 

For Career Counselling visit Psychographic Society-Ranchi or Call 95707-95071
Also Available Exam Stress Counselling, Psychological Counselling, IIT-NIT_Top 100 College Pre Counselling, AIIMS_AIPMT Pre Counselling, CLAT_NIFT_BBA Pre Counselling


Vikas Kumar_Top Career Counsellor & Psychologist_Ranchi_Jharkhand_India

Hindustan Ranchi_story on top career counsellor_

No comments:

Post a Comment