किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना KVPY 2 नवंबर को
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग विद्यार्थियों को रिसर्च एवं बेसिक साइंस में करियर को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष KVPY का आयोजन करती है जिसमे देश के सर्वश्रेठ विद्यार्थियों का ही चयन होता है.
****************************** **********
KVPY २०१४ Aptitude Test : 2 नवम्बर
आवेदन की तिथि : २० जुलाई से ८ सितम्बर
पोस्ट से फॉर्म मंगाने की अंतिम तिथि : 28 अगस्त
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : ८ सितम्बर
कौन आवेदन कर सकता है :
SA केटेगरी के लिए कक्षा 11 के छात्र
SX केटेगरी के लिए : कक्षा 12 के छात्र
SB केटेगरी के लिए : बेसिक साइंस Physics/Chemistry/ Mathematics & Biology के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी
योग्यता :
SA केटेगरी के लिए : कक्षा १० वी में मैथ्स एवं साइंस में ८० प्रतिशत (७० प्रतिशत SC/ST/PWD)
SX केटेगरी के लिए : कक्षा १० वी में मैथ्स एवं साइंस में ८० प्रतिशत (७० प्रतिशत SC/ST/PWD) एवं बारहवीं में ६० प्रतिशत(५०% SC /ST/Pwd
SB केटेगरी के लिए : बारहवीं में ६० प्रतिशत(५०% SC /ST/Pwd
SA केटेगरी के लिए : कक्षा १० वी में मैथ्स एवं साइंस में ८० प्रतिशत (७० प्रतिशत SC/ST/PWD)
SX केटेगरी के लिए : कक्षा १० वी में मैथ्स एवं साइंस में ८० प्रतिशत (७० प्रतिशत SC/ST/PWD) एवं बारहवीं में ६० प्रतिशत(५०% SC /ST/Pwd
SB केटेगरी के लिए : बारहवीं में ६० प्रतिशत(५०% SC /ST/Pwd
चयन प्रक्रिया : २ स्तर पर चयन होता है। स्टेज १ में Aptitude Test एवं स्टेज २ में इंटरव्यू। मेरिट लिस्ट में ७५ % Aptitude Test से और २५ % इंटरव्यू का लिया जाता है
छात्रवृति :
BASIC SCIENCES | Monthly Fellowship | Annual Contingency Grant |
SA/SX/SB - during 1st to 3rd years of - B.Sc./B.S./B.Stat./B. | Rs. 5000 | Rs. 20000 |
SA/SX/SB - during M. Sc. / 4th to 5th years of Integrated M.Sc. /M.S./M.Math./M.Stat. | Rs. 7000 | Rs. 28000 |
समर प्रोग्राम : KVPY के स्कॉलर को IISER कलकत्ता , पुणे , मोहाली , भोपाल , और त्रिवेंद्रम मे for एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण मिलता है
विशेष सुविधा : KVPY के स्कॉलर को विशेष I -Card मिलता है जिससे वे देश के प्रमुख संस्थानों के प्रयोगशाला में जा सकते हैं
एडमिशन प्रावधान : IISER में न्यूनतम २५ % सीट KVPY के स्कॉलर को मिलता है
२०१३ का कट ऑफ :
- Stream SA- 53 marks out of 100
SA SC/ST - 41 marks out of 100
SA PWD(Person with disability) – 41 marks out of 100 - Stream SB- 40 marks out of 100
SB SC/ST -30 marks out of 100
SB PWD(Person with disability) – 27 marks out of 100 - Stream SX- 46 marks out of 100
SX SC/ST - 35 marks out of 100
SX PWD (Person with disability) – 35 marks out of 100
२०१२-१३ में स्कालरशिप के लिए कुल चयनित विद्यार्थी :
Stream SA: 281
Stream SB: 50
Stream SX: 77
STREAM SA (Empowerment) : 61
STREAM SB (Empowerment) : 14
STREAM SX (Empowerment) : 06
२०१४ के Aptitude टेस्ट में चयनित विद्यार्थी :
Stream SA-General: 1105
Stream SA-SC/ST: 98
Stream SA-PWD: 08
Stream SB-Gen: 79
Stream SB-SC/ST: 09
Stream SB-PWD: 02
Stream SX-Gen: 1700
Stream SX-SC/ST: 135
StreamSX-PWD: 21
किन्हे आवेदन जरूर करना चाहिए :ग्यारहवीं एवं बारहवीं के प्रत्येक छात्र को जो IIT एवं NIT को अपना लक्ष्य बनाये हैं एवं रिसर्च में रूचि रखते हों.अंडर ग्रेजुएट प्रथम वर्ष के विद्यार्थी जो रिसर्च में करियर बनाना चाहते हैं
वेबसाइट:http://www.kvpy.org.in
फ़ोन : (080) 22932975 / 76, 23601008, 22933536
For career information : Contact Vikas Kumar
No comments:
Post a Comment